क्या वाकई पोस्ट शेयर करने पर पैसा दे रहे हैं ड्वेन जॉनसन ‘द रॉक’

इन हिमाचल डेस्क।। भारत में हर थोड़े-थोड़े समय बाद सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड चल पड़ता है। पढ़े-लिखे लोग भी सोशल मीडिया की अफवाहों और फर्जी खबरों आदि पर यकीन कर लेते हैं। जैसे कि चोटी काटने वाली घटना एक समय इतनी फैली कि हर जगह से मास हिस्टीरिया के कारण महिलाओं की चोटी काटे जाने की खबरें आने लगी थीं।

इसी तरह से बहुत से लोग अपने लाइक्स बढ़ाने वाले पेजों के झांसे में आकर गरीब, मजबूर या बीमार लोगों की तस्वीर शेयर करने लगते हैं। वे सोचते हैं कि ऐसा करने से फेसबुक इन गरीबों को पैसा देगा। जबकि फेसबुक की कोई ऐसी नीति नहीं है। इसी तरह ब्लू वेल चैलेंग की अफवाह फैली और अब सोशल मीडिया पर बहुत से शिक्षित लोग तक किसी समय WWE के स्टार रहे ‘द रॉक’ यानी ड्वेन जॉनसन की पोस्ट् शेयर कर रहे हैं, जिनमें दावा किया गया है कि शेयर करने वालों में से रैंडम लोग चुने जाएंगे और उन्हें कैश से लेकर कई सारे महंगे तोहफे मिलेंगे।

Fake Dwayne Johnson Facebook Giveaway Post

क्या है हकीकत
वैसे तो कोई भी समझदार व्यक्ति पहली नजर में समझ जाए कि यह फर्जी पोस्ट है मगर फिर भी कुछ लोग इन पोस्टों को शेयर कर रहे हैं। ये पोस्ट्स ड्वेन जॉनसन के आधिकारिक फेसबुक पेज नहीं हैं बल्कि फर्जी पेज और प्रोफाइल्स हैं। इनमें ड्वेन का एक पुराना वीडियो डाला गया होता है और साथ में फिल्में डाउनलोड करने के लिए कहा गया होता है।

ड्वेन जॉनसन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस तरह के किसी कॉन्टेस्ट का जिक्र नहीं है। ऐसे में पाठकों से गुजारिश कि ऐसी कोई पोस्ट शेयर करने से पहले कम से कम यह तो देख लें कि पोस्ट वेरिफाइड पेज ने की है या नहीं। वेरिफाइड पेज पर ब्लू टिक लगा होता है। इसका मतलब है कि फेसबुक ने पुष्टि की है कि यह उस हस्ती की आधिकारिक प्रोफाइल या पेज है।

ड्वेन जॉनसन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें- Dwayne Johnson

आधिकारिक और वेरिफाइड प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगा होता है।

यह ठीक है कि हर कोई तुरंत अमीर होना चाहता है और फेसबुक शेयर कर देने से पैसा मिल जाए तो क्या बुराई। ख्वाब देखने चाहिए मगर लॉजिकल होकर। इसलिए आप जब कभी इस तरह के पोस्ट्स शेयर करते हैं, वे पोस्ट्स आपकी फ्रेंडलिस्ट में मौजूद सभी लोगों तक पहुंचते हैं। ऐसे में आपकी खिल्ली भी उड़ती है। इसलिए कुछ भी ऊलजुलूल पोस्ट करने से पहले वेरिफाई जरूर करें कि आप जो शेयर कर रहे हैं, उसमें सच्चाई है या नहीं।

SHARE