कालका-शिमला रूट पर चलती ट्रेन में मना पाएंगे हनीमून

नई दिल्ली।।
टूरिस्ट सीज़न में हनीमून के लिए शिमला का रुख करने वाले नए शादीशुदा जोड़ों के लिए भारतीय रेल ने कालका-शिमला रूट पर एक स्पेशल हनीमून एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। शिवालिक क्वीन से चलने वाली इस ट्रेन में कपल्स के लिए ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं।

In Himachal को फेसबुक पर Like करें

रेलवे की योजना के अनुसार पूरी ट्रेन सिर्फ शादीशुदा कपल्स के लिए ही बुक होगी। एक डिब्बे में चार बेडरूम बनाये जाएंगे,  जिनमें सोफ़ा वगैरह सब चीज़ों की सुविधा रहेगी। कालका से शिमला के बीच चलने वाली इस ट्रेन का किराया 5700 रूपये होगा।

(Indicative Image)

ट्रेन में खाने-पीने की हर सुविधा रेलवे की तरफ से होगी, लेकिन उसके लिए अतिरिकत शुल्क देना होगा। यह ट्रेन कालका से शिमला छह घंटे में पहुंचाएगी।

In Himachal को ट्विटर पर फॉलो करें

यह सेवा इसी साल 10 अप्रैल से शुरू होगी। बाहरी राज्यों से आने वाले जोड़ों को भिवानी से कालका पहुंचाने की जिम्मेदारी भी रेलवे की ही होगी।

SHARE