डॉक्टर के लिए तरस रहे हिमाचल निर्माता डॉक्टर परमार के इलाके के लोग

नाहन।। डॉक्टर यशवंत सिंह परमार, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के गठन में अहम भूमिका निभाई और आज के  हिमाचल की नींव रखी। हिमाचल निर्माता डॉक्टर परमार ने सोचा भी नहीं होगा कि आने वाेल वक्त में उनका इलाका बुनियादी सुविधाओं के मामले में पिछड़ा रहेगा। अगर स्वास्थ्य सुविधाओं की ही बात करें तो यहां पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बागथन इलाके को लोगों का कहना है कि उन्हें छोटी-मोटी दिक्कतों का इलाज करवाने के लिए भी डिस्ट्रिक्ट हेडक्वॉर्टर नाहन या फिर सराहां जाना पड़ता है, क्योंकि यहां के एकमात्र प्राइमरी हेल्थ सेंटर यानी पीएचसी में लंबे समय से डॉक्टर नहीं हैं। लोगों का यहां तक कहना है कि कई बार तो इलाज न मिल पाने की वजह से मरीजों की मौत भी हो जाती है। ।

लोगों का कहना है कि पीएचसी भवन का क्या फायदा जब डॉक्टर ही यहां पर नहीं हैं। इस समस्या से इलाके की आधा दर्जन पंचायतों को दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि पीएचसी में एक एएनएम तैनात हैं जो फर्स्ट एड देती हैं। लोगों की मांग है कि तुरंत यहां पर डॉक्टर तैनात हों।

SHARE