धमकी वाले ऑडियो के बाद अब नाचन के MLA का वीडियो वायरल

मंडी।। नाचन से बीजेपी के विधायक विनोद कुमार का पटवारी के रिश्तेदार को धमकाने वाला ऑडियो सामने आने के बाद एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह ‘हरी टोपी का गुण गाने वालों को रामपुर-रोहड़ू’ भेजने की बात कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है और बेहद अपमानजनक माना जा रहा है। जहां से इसे हरी टोपी और लाल टोपी की उस राजनीति को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है जिसे खत्म करने की बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते रहे हैं।

दूसरी बात यह भी कि एक चुना हुआ प्रतिनिधि आखिर क्यों इतना हताश हो गया जो मंचों से इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने लग गया है। यह बहस भी सोशल मीडिया पर हो रही है कि क्या एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को सार्वजनिक मंच से इस तरह की भाषा इस्तेमाल करनी चाहिए।

कांग्रेस ने भी इस मामले को उठाना शुरू कर दिया है। देखें वीडियो, क्या कहा विधायक ने:

अपनी उपलब्धियों को गिनाना सही है, अगर कोई कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होता है उसकी आलोचना करना भी सही है मगर मंच से एक जन प्रतिनिधि को विभाजनकारी बातें करने से बचना चाहिए। ‘हरी टोपी वालों से बचने की आवश्यकता’ बताने जैसी बात कहने का क्या मतलब है?

इससे पहले विनोद कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि पटवारी लोगों को परेशान कर रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए और विधायक का ऑडियो सुनने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

पटवारी के तबादले की धमकी देते नाचन विधायक का ऑडियो वायरल

SHARE