गुड़िया केस: आरोपी को घटनास्थल लेकर आई सीबीआई

क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया FILE PIC (Courtesy: IE)

शिमला।। पूरे प्रदेश हो हिला देने वाले कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस में सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। सीबीआई ने इस सिलसिले में जिस आरोपी को हिरासत में लिया था, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि उसने गुनाह कबूल कर लिया है। सीबीआई ने वैसे भी इतने साइंटिफिक सबूत जुटा लिए थे कि इस शख्स के पास गुनाह कबूलने के अलावा कोई चारा नहीं था। गौरतलब है कि सीबीआई ने दावा किया था वह 25 अप्रैल से पहले ही आरोपियों को पकड़ लेगी। 25 अप्रैल को हाई कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है।

‘इन हिमाचल’ को विश्वस्त सूत्रों से लगभग डेढ़ माह पहले ही जानकारी मिल गई थी कि आरोपी कौन है और सीबीआई किसे तलाश रही है, मगर इस संबंध में हमने कोई भी जानकारी प्रकाशित नहीं की। ऐसा इसलिए, क्योंकि आरोपी फरार चल रहा था और सीबीआई उसे ढूंढ रही थी। नाम या पहचान सार्वजनिक हो जाने पर वह और उसके साथी सचेत हो जाते और जांच एजेंसियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जातीं।

बहरहाल, आरोपी को सीबीआई हलाइला के जंगल में ले गई है और घटनास्थल की निशानदेही करवाई जा रही है। आरोपी मंडी जिले का रहने वाला है और कोटखाई के जंगल में चरानी का काम करने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आकर चरानी का ही काम कर रहा था। ऐसी भी जानकारी है कि आरोपी पहले से ही असमाजिक गतिविधियों में शामिल रहने के लिए बदनाम रहा है। घटना के बाद से ही यह गायब हो गया था।

बहरहाल, जंगल में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं। सीबीआई को मिली इस कामयाबी के साथ ही अब जेल में बंद हिमाचल प्रदेश के पुलिसकर्मियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, जो इस मामले में पहले संदिग्ध बताए गए नेपाली मूल के सूरज की हिरासत में मौत के मामले में बंद हैं। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में नेपाली मूल के लोगों को आरोपी बनाया था।

पुलिस से नाराज लोगों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए थे।

मगर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया था और सीबीआई जांच की मांग की थी। बहरहाल, अभी अदालत में साफ होना है कि इस मामले में क्या सच है, क्या झूठ। यह भी सामने आना बाकी है कि इस वारदात को किस-किसने अंजाम दिया।

SHARE