हिमाचल में 9 नवंबर को होगी वोटिंग, 18 दिसंबर को नतीजे

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में चुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है। वोटिंग 9 नवंबर को होगी और वोटों की गिनती 18 दिसंबर होगी। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।

यह है शेड्यूल
16 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 24 अक्तूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 अक्तूबर होगी। उम्मीदवार चुनाव प्रचार पर 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। 9 नवंबर को वोटिंग के बाद 18 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे आएंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि वोटिंग और नतीजों के बीच इतना फर्क इसलिए रखा गया है क्योंकि गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में हिमाचल के नतीजे कहीं गुजरात चुनाव पर असर न डालें, इसलिए डेट बाद की रखी गई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि जल्द ही गुजरात विधानसभा चुनाव के शेड्यूल को भी जारी कर दिया जाएगा।

 

उम्मीद जताई जा रही थी कि हिमाचल के साथ-साथ गुजरात चुनाव का भी शेड्यूल जारी होगा, मगर चुनाव आयोग ने ऐसा नहीं किया। इसके पीछे आयोग ने कानूनी वजह बताई।

 

वीवीपैट का इस्तेमाल
हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों के सभी बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। हिमाचल ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पर सभी बूथों पर वीवीपैट की व्यवस्था होगी। इससे आप देख सकेंगे कि आपने किसे वोट दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि काउंटिंग हॉल की वीडियोग्राफी भी होगी।

 

देखें लाइव वीडियो:

अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग को अपने फोन पर नहीं देख पा रहे तो यहां क्लिक करें

SHARE