विधायक के भाई को अजस्ट करने के लिए किए गए विकलांग के तबादले पर रोक

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में एक विकलांग इंस्ट्रक्टर के तबादले पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के विधायक के भाई को अजस्ट करने के इरादे से विकलांग इंस्ट्रक्टर का तबादला सुंदरनगर से संधोल कर दिया गया था।

सुंदरनगर आईटीआई में अनुदेशक मोहम्मद याकूब ने अपने वकील के माध्यम के याचिका दाखिल की थी कि मैं विकलांग हूं और मुझे यहां से संधोल के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है। याचिका में कहा गया था कि विधायक ने मेरी जगह अपने भाई को अजस्ट किया है।

ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष वीके शर्मा की बेंच में इसकी सुनवाई हुई। ट्रिब्यूनल ने मोहम्मद याकूब की दलीलों को सही माना और उनके तबादले पर रोक लगा दी। इसके साथ ही डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन को आदेश दिए हैं कि तुरंत इस संबंध में फैसला किया जाए।

SHARE