ठियोग सर्किट हाउस में हुई पार्टी पर उठे गंभीर सवाल

शिमला।। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को ठियोग से चुनाव लड़ने का ऐलान किया और उसी शाम यहां के सर्किट हाउस में जो हुआ, उसका वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में कुछ लोग शराब पीकर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। इनमें कांग्रेस के पदाधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारी और अन्य सरकारी अधिकारी भी बताए जा रहे हैं। आरोप है कि सर्किट हाउस में वीरभद्र सिंह को जिताने की योजना बनाई जा रही थी मगर अब मामले खुलने पर लीपापोती की कोशिश हो रही है। (वीडियो आखिर में है)

जैसे ही यह वीडियो ‘इन हिमाचल’ के पास आया, माकपा नेता राकेश सिंघा से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि इस वीडियो को राकेश गोलू ने बनाया है और इस वीडियो को ध्यान से देखें तो पता चलता है कि कौन-कौन से लोग मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे इस बात की जानकारी मिली की सर्किट हाउस में ऐसा आयोजन हो रहा है तो सबसे पहले एसडीएम को कॉल की, मगर इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने डीसी को भी सूचित किया मगर अब तक कोई ऐक्शन नहीं हुआ है।

राकेश सिंघा ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए, मगर अब ऐसा लग रहा है कि लीपापोती की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अब यह कहा जा रहा है कि रॉटरी क्लब की मीटिंग थी, मगर ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा, “इसमें डीएसपी ठियोग थे, इलाके के इंपॉर्टेंट लोग थे और कांग्रेस के ब्लॉक प्रेजिडेंट ब्रह्म नंद शर्मा भी थे। अगर वीडियो को स्टडी किया जाएगा तो पता चल जाएगा कि कौन-कौन थे।”

ठियोग कांग्रेस के ब्लॉक प्रेजिडेंट ब्रह्मनंद शर्मा

सिंघा ने कहा कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे मगर उन्हें सर्किट हाउस में घुसने नहीं दिया गया, मगर शाम को इसके वीडियो देखकर वह शॉक्ड रह गए। ऐसे में उन्होंने इसका वीडियो डीसी को भेजा है।

सिंघा ने कहा कि भारत में चुनाव आयोग स्वायत्ता और निष्पक्ष संस्थान है, ऐसे में उन्हें न्याय की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।

SHARE