गुड़िया केस में सही राह पर सीबीआई, कोर्ट ने थपथपाई पीठ

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने संतोष जताया है। गौरतलब है कि अब तक हर बार फाइल की गई स्टेटस रिपोर्ट पर कोर्ट नाराज ही रहा था। मगर इस बार फाइल की गई 70 पन्नों की रिपोर्ट के हाई कोर्ट संतुष्ट नजर आया।

 

तीन भागों में बांटी गई इस रिपोर्ट को लेकर कोर्ट ने कहा कि जनता की भावनाओं को देखते हुए इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। मगर सीबीआई ने गुजारिश की कि फिलहाल इसे सार्वजनिक न किया जाए। सीबीआई ने कहा कि वह मामले को सुलझाने के लिए सही ट्रैक पर है।

 

इसके बाद अदालत ने सीबीआई को 20 दिसंबर तक अंतिम स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने की मोहलत दी है। मामले में सीबीआई अब तक 500 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। करीब 200 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। सीबीआई की टीम गुड़िया के पुराने स्कूल में भी गई थी।

SHARE