मंत्री को व्यवहार सुधारने की नसीहत देने वाला बीडीओ सस्पेंड

शिमला।। पिछले दिनों फतेहपुर में हुए कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर दवाई खाए गए बीडीओ को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने सार्वजनिक तौर पर डांटा था और कहा था कि सरकार से बुरा कोई नहीं होगा। इसके बाद बीडीओ अरविंद गुलेरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंत्री के व्यवहार पर आपत्ति जताई थी। अब खबर आई है कि अरविंद गुलेरिया को सस्पेंड कर दिया गया है और उन्हें डीआरडीए में तैनात किया गया है।

क्या हुआ था
किशन कपूर गृहिणी सुविधा योजना कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान बीडीओ कुछ देर के लिए कहीं चले गए और जह वह वापस लौटे तो किशन कपूर ने उन्हें सबके सामने डांट पिला दी। वीडियो में स्पष्ट होता है कि बीडीओ ने मंत्री से कहा कि वह दवाई खाने के लिए गए थे मगर मंत्री ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और धमकी दे दी कि सरकार के लिए आप कुछ नहीं हैं। इस दौरान कैमरा देखकर वह बीडीओ को जनता की सेवा करने की हिदायत दे दी। यही नहीं, खबर तो यह है कि उन्होंने इस घटना की वीडियो बना रहे पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और क्लिप डिलीट करवाई।

क्या कहना था बीडीओ का
इसके बाद एचएएस अधिकारी अरविंद गुरेलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि वह मंत्री से अपील करेंगे कि वह अपने व्यवहार में सुधार करें। उन्हें कर्मचारी और अधिकारी के प्रति ऐसा करने से जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जा रहा और हमारी संस्थाओं के लिए भी गलत मेसेज जा रहा है। इससे लोगों का व्यवहार भी अधिकारियों के प्रति बदल जाएगा।

अब क्या हुआ
अब खबर यह आई है कि अरविंद को सस्पेंड कर डीआरडीए धर्मशाला में तैनात किया गया है। इस संबंध में सचिव आरडी डॉ आरएन बत्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इस बीच ताज़ा खबर पढ़ें-

सरकार ने बंद की मंत्री किशन कपूर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच

SHARE