चपरासी को थप्पड़ मारने वाले लेक्चरर ने SI को भी नहीं बख्शा

ऊना।। जिले के थाना बंगाणा में एक शिक्षक के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक को पुलिस थाना में ही पुलिस कर्मी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने शिक्षक को चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने के आरोप में थाने तलब किया था, जहां शिक्षक ने आपा खो दिया और पुलिस कर्मियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही उलझ पड़ा।

पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न थाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, शिक्षक पर आरोप लगे हैं कि उसने अपने ही स्कूल में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारा है।

इसी मामले को लेकर गुरुवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए शिक्षक को थाने बुलाया था। जहां पूछताछ के दौरान आरोपी शिक्षक ने भागने का प्रायस किया। मौके पर मौजूद एसआई ने उसे पकड़ने क कोशिश की तो उनसे उलझ पड़ा। इस दौरान एसआई की वर्दी के बटन भी टूट गए। बीच-बचाव करने आए सिहाणा पंचायत प्रधान और उप-प्रधान क साथ भी धक्का-मुक्की की और भाग कर गाड़ी में बैठ गया।

शिक्षक ने जैसे ही गाड़ी से भागने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए औऱ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त अध्यापक आर्मी से रियाटर होकर स्कूल में प्रवक्ता के पद पर सेवाएं दे रहा है। डीएसपी ऊना अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

SHARE