मृतक आरोपी के शरीर पर मिले डंडे और बेल्ट के निशान: मीडिया रिपोर्ट

शिमला।। कोटखाई में पुलिस हिरासत में लॉकअप में मारे गए नेपाल पूल के आरोपी सूरज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नई जानकारी सामने आई है। हिंदी अखबार दैनिक जागरण के पहले पन्ने पर छपी खबर के मुताबिक सूरज की पीठ व अन्य हिस्सों पर बेल्ट के निशान थे। अखबार ने लिखा है कि पुख्ता सूत्रों के मुताबिक ऐसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल रहा है। सिर पर किसी तेज हथियार से हमला करने के बारे में कोई भी सबूत नहीं है। सूरज के गुप्तांग में मामूली चोटें रिपोर्ट में साफ जाहिर हुई हैं। (कवर इमेज सांकेतिक है)

 

अखबर लिखता है कि आरोपी को जेल के अंदर रखा जाता है तो उसकी बेल्ट, कलम या अन्य संवेदनशील वस्तुओं को अलग रख लिया जाता है। ऐसे में सूरज के शरीर पर ये निशान कैसे आए, यह प्रश्न बना हुआ है। अखबार लिखता है कि उसकी दोनों टांगों में डंडों के निशान भी मिले हैं। प्रश्न उठाते हुए अखबार लिखता है- सवाल उठ रहा है कि सूरज की मौत कहीं पुलिस रिमांड में मारपीट से तो नहीं हुई। हालांकि पुलिस महानिदेशक ने किसी भी आरोपी को थर्ड डिग्री से इन्कार किया था।

आगे सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि पहले सूरज को दो आरोपियों सुभाष और राजू से अलग रखा था, लेकिन मौत से करीब एक घंटे पूर्व ही इन्हें एक लॉकअप में लाया गया। जिस लॉकअप में शव मिला था, वहां खून के निशान भी नहीं पाए गए। अगर राजू का सिर जमीन पर पटका गया तो फिर सिर से खून क्यों नहीं निकला।’

दूसरी तरफ इस मामले में अमर उजाला अखबार में छपी खबर में कहा गया है कि सूरज की मौत एक नहीं बल्कि तीन वजहों के कारण हुई थी। अखबार लिखता है- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कस्टडी में मौत सिर पर चोट लगने, गला दबाने और प्राइवेट पार्ट पर वार से हुई है। ईजीएमसी शिमला में शुक्रवार को जज की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच हुए सूरज के पोस्टमॉर्टम में यह खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सूरज से हिरासत में जमकर मारपीट की बात सामने आई है।

SHARE