आश्रम की बच्चियों ने बताया, ‘खाने में दिया जाता था नशा’

चंबा।। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में बालिका आश्रम में आधा दर्जन बच्चियों से कथित यौन शोषण के मामले में नई जानकारी सामने आई है। 8 से लेकर 14 साल की आधा दर्जन बच्चियों ने हाई कोर्ट के जज त्रिलोक सिंह चौहान और डीसी सुदेश मोख्टा के सामने कहा है कि रात को उन्हें खाने में नशीली चीज़ दी जाती थी, जिससे वे बेहोश हो जाती थीं। सुबह उठती थीं तो आंखों के आगे अंधेरा छा जाता था और ऐसा एहसास होता था कि कुछ गलत हुआ है। कुछ बच्चियों ने आरोप लगाया है कि उनसे छेड़छाड़ भी होती थी।

 

इस मामले में पुलिस आश्रम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आश्रम के पूरे स्टाफ को बदलकर दो महिला होमगार्ड्स को नियुक्त किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क जब्त कर ली गई है। खास बात यह है कि इसमें एक ही दिन की रिकॉर्डिंग है, बाकी दिन सीसीटीवी कैमरा खराब होने की बात कही जा रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

बच्चियों को मेडिकल भी करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि मामला क्या है। डीसी चंबा सुदेश मोख्टा ने कहा है कि पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

SHARE